Header Ads

HDFC Bank Ltd Share Price, शेयर कब खरीदे और कब नही

HDFC Bank Ltd share price दोस्तो वर्तमान के समय में अगर भारत की बात करे तो आपको पता है की यहां पर कई तरह की बैंक है और उन बैंक में से एक HDFC बैंक भी है जिसे अक्षर एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है के रूप में जाना जाता है ।

भारत के में एक प्रसिद्ध शहर है जो की मुंबई के नाम से जाना जाता है और यही पर HDFC बैंक का मुख्यालय स्थित है । इसके अलावा भारत के महाराष्ट्र में भी वर्तमान में इसका मुख्यालय स्थित है । इस बैंक के अध्यक्ष के रूप में अतनु चक्रवर्ती को जाना जाता है वही पर सीईओ की बात की जाए तो वह शशिधर जगदीशन है ।


 HDFC बैंक के द्वार अभी वर्तमान में कई तरह की सेवाएं प्रदान की जाती है जैसे की क्रेडिट कार्ड, उपभोक्ता बैंकिंग, वाणिज्यिक बैंकिंग, वित्त और बीमा, निवेश बैंकिंग, गिरवी रखकर लिया गया ऋण, निजी बैंकिंग, निजी इक्विटी, धन प्रबंधन ।

1 जुलाई 2023 की रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जाता है की इस बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल सख्या लगभग 1,77,000 है । और इसका मतलब है की बैंक काफी बड़ी है और बहुत से लोग यहां पर काम करते है ।

HDFC Bank Ltd Share Price, शेयर कब खरीदे और कब नही



इस बैंक की स्थापना August 1994 में हुई थी और यह बात आपको पता होना चाहिए ।

अगर आप शेयर बाजार में HDFC बैंक के शेयर को खरीदना चाहते है और अच्छा मुनाफा हासिल करना चाहते है तो आपको पहले इस HDFC बैंक के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होनी चाहिए । जिनमें से सबसे प्रथम पर आती है की आपको HDFC बैंक के शेयर प्राइज के बारे में पता होनी चाहिए । और इन सभी के बारे में हम निचे बात करने वाले है ।

hdfc bank ltd share price क्या है

दोस्तो hdfc bank ltd एक तरह की बैंक है जिसके बोर में हमने उपर ही बात की है । और इस बैंक के शेयर अक्षर शेयर बाजार मे खरीदे और बेचे जाते है । जिसके कारण से शेयर की किमत लगातार उपर निचे होती रहती है ।

अगर आप शेयर बाजार में नए है और आप hdfc bank ltd के शेयर को खरीदना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आज के दिन में hdfc bank ltd की शेयर प्राइज क्या है ।

क्योकी इस वर्ष और आज के दिन मे शेयर प्राइज में भी अंतर देखा जा सकता है । जैसे की हम 2024 की बात करते है तो आज hdfc bank ltd के शेयर की प्राइज करीब 1,650.50 रूपय है जो की समय के साथ साथ उपर निचे हो सकते है ।


जैसे की 2023 की बात करे तो एचडीएफसी बैंक के शेयर की किमत करीब 1,650.50 तक रही थी । मगर अब आप 2024 में है तो इसकी किमत कुछ अलग हो सकती है । और यही वह कारण होता है की जब आप एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदने जा रहे है तो उसी दिन की आपको शेयर प्राइज के बारे में पता लगाना चाहिए ।

hdfc bank ltd share price today

दोस्तो hdfc bank ltd बैंक के शेयर की किमत हमेशा से ज्यादा रही है और यह वर्तमान के समय के अनुसार उपर बढती जा रही है ।

मगर जिस दिन आप शेयर को खरीदते है उसी के अनुसार आपको किमत के बारे में जानना होता है । तो अगर आप आज के दिन की ​hdfc bank ltd के शेयर प्राइज के बारे में जानना चाहते है तो फिर आप गूगल की मदद ले सकते है क्योकी जैसे ही आप गूगल पर जाकर hdfcbank ltd share price today सर्च करते है तो आपके सामने एक ग्राफ आ जाता है जहां पर आप देख सकते है की आज के दिन में बैंक के शेयर की प्राइज क्या चल रही है ।

HDFC Bank Ltd


hdfc bank ltd share price history

दोस्तो अगर आप hdfc bank ltd के शेयर को खरीदने जा रहे है तो आपको यह पता होना जरूरी है की hdfc bank ltd के शेयर की किमत की history क्या है । मतलब hdfc bank ltd कंपनी के शेयर की किमत कितनी उपर निचे होती है इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।

क्योकी अगर आपको यह पता होता है तो आप आसानी से यह अनुमान लगा सकते है की आपको कब hdfc bank ltd कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए और कब नही खरीदने चाहिए ।

जैसे की आपको पता होगा की आज के समय में hdfc bank ltd कंपनी के शेयर ​की किमत क्या है। मगर यह जरूरी तो नही है की आज के दो वर्षों तक यही किमत बनी रही होगी । मतलब यह है की शेयर प्राइज उपर निचे जरूर हुई होगी । और कितनी उपर निचे होती रहती है यह पता होने पर आप यह अनुमान लगा सकते है की आपको कब शेयर खरीदना है और कब नही खरीदना है ।

तो आइए hdfc bank ltd share price history के बोर में जानते है

21 दिसम्बर 2018 में hdfc bank ltd share price

दोस्तो hdfc bank ltd के शेयर की किमत 21 दिसम्बर 2018 के समय में इतनी ज्यादा नही थी । बल्की उस समय एक शेयर की किमत करीब 1,055 रूपय के आस पास थी । मगर समय के अनुसार यह किमत बढती गई और आज वह समय है जब एक शेयर की किमत 21 दिसम्बर 2018 के समय hdfc bank ltd के शेयर की किमत से ज्यादा है ।

इसका मतलब है की किसी समय hdfc bank ltd के शेयर की किमत 1055 रूपय के आस पास हुआ करती थी ।

23 अगस्त 2019 में hdfc bank ltd share price

दोस्तो 23 अगस्त 2019 के समय की बात करे तो उस समय hdfc bank ltd कंपनी के शेयर की किमत में गिरावट नजर आई थी और उस समय एक शेयर की किमत 1081 रूपय थी । वही पर 5 जून 2019 को hdfc bank ltd के शेयर की किमत 1236 थी । औ इस बात का मतलब यह हुआ की शेयर किमत में समय के साथ गिरावट और चढाव आता रहता है ।

और आप मान ले की आप 2019 में शेयर खरीदना चाहते है तो आप 5 जून को शेयर खरीद लेते है तो ऐसे में आपको 23 अगस्त को नुसान हो जाता है । वही पर अगर आपने 23 अगस्त को शेयर खरीदे है तो आपको फायदा होगा क्योकी समय के साथ साथ शेयर ​की किमत बढ जाती है ओर आपको फायदा हो जाता है।

जैसे की 20 दिसम्बर 2019 को hdfc bank ltd के शेयर की किमत बढ जाती है और उस समय आप अगर शेयर को बेचते है तो आपको फायदा हो जाता है । तो इस तरह से शेयर प्राइज के ग्राफ को देक कर ही आपको शेयर खरीदना चाहिए ।



3 अप्रेल 2020 में hdfc bank ltd share price

दोस्तो अगर आप hdfc bank ltd के शेयर ग्राफ को देखते है तो आपको देखने को मिलेगा की 3 अप्रेल 2020 को hdfc bank ltd की शेयर प्राइज घट कर 813 रूपय रह जाती है जो की बताता है की hdfc bank ltd के शेयर प्राइज में बड़ी गिरावट थी ।

और मान ले की आपने उस ससय hdfc bank ltd के शेयर खरीद लिए है तो आपको अब फायदा हो जाता है तो इस तरह से शेयर की किमत डाउन होने पर शेयर खरीदना चाहिए और यह शायद आपको पता है ।

2021 से 2022 तक hdfc bank ltd share price

जैसा की हमने आपको बताया की जब अप hdfc bank ltd के शेयर को खरीदने जा रहे है तो इसके ग्राफ को पूरी तरह से ध्यान से देखना चाहिए और अच्छे से समझना चाहिए ।

जैसे की दोस्तो हम 2021 से 2022 तक की बात करते है तो यहां पर बहुत सी बार ऐसी स्थितियां बनी थी जब आप hdfc bank ltd के शेयर को खरीद सकते थे । और इस ग्राफ को देख कर आप भी यह बात अच्छे से समझ सकते है ।

जैसे की हम 14 मई 2021 की बात करते है तो उस समय आप hdfc bank ltd के शेयर को खरीद सकते थे क्योकी उस समय शेयर की किमत कम हुई थी । और इसका मतलब था की आगे भविष्य में जब भी किमत बढती तो आपको फायदा होता । अगर आप 14 मई को शेयर खरीद चुके थे या फिर आप ऐसा मान ले की आपने तब शेयर खरीदा था । तो आप इस शेयर को 22 अक्टूबर 2021 को बेच सकते थे । क्योकी इस समय शेयर की किमत बढ चुकी थी जिसका मतलब है की आपको फायदा होता ।

और इस तरह से आप 14 मई से 22 अक्टूबर के बिच में एक शेयर पर करीब 300 रूपय हासिल कर सकते थे । अब अगर आपके पास 10 शेयर भी होते थे तो आप करीब 3000 रूपय प्राप्त कर सकते थे । और यह सब आप ग्राफ की मदद से अच्छे से समझ सकते है ।

2022 से 2023 तक hdfc bank ltd share price

HDFC Bank Ltd


दोस्तो इसी तरह से आपने ग्राफ में देखा होगा की 2022 से लेकर 2023 के बिच में भी बहुत सी ऐसी स्थितियां बनी थी जब शेयर की किमत निचे गई थी और उपर गई थी और जब भी शेयर की किमत नीचे जाती है तो आप शेयर को खरीद सकते थे और किमत चढने पर बेच सकते थे ।

जैसे की खरीदने की बात करे तो 4 मार्च, 13 मई, 16 जून, 14 अक्टूबर आदी वह तिथियां रही थी जब आप शेयर को खरीद सकते थे और बेचने की बात करे तो आप 18 नवम्बर को या फिर जब भी शेयर कि किमत बढी होती है तो आप उसे बेच सकते थे और इस तरह से आप कुछ रूपय हासिल सकते थे ।

2023 से 2024 तक HDFC Bank Ltd की शेयर प्राइज

दोस्तो HDFC Bank Ltd. की शेयर प्राइज 2023 से 2024 तक 1,666.80 तक रही है। हालाकी इस प्राइज में समय के साथ साथ उतार चढाव आता रहा है । और यह सब आप निचे दिए गए ग्राफ को देख कर समझ सकते है ।

दोस्तो जैसे की आपको उपर दिए गए ग्राफ में दिखाई दे रहा होगा की 2023 में कुछ ऐसा समय रहा था जब शेयर को खरीदा जा सकता था तो कुछ ऐसा भी पल रहा था जब आप शेयर को बेच सकते थे ।

मगर सभी को देखा जाए तो एक बात समझ में आती है की 2023 में HDFC Bank Ltd की शेयर प्राइज 1,666.80 रही है । और यह आपको पता होना चाहिए ।

आपको कब HDFC Bank Ltd के शेयर खरीदने चाहिए

दोस्तो अगर आप HDFC Bank Ltd के शेयर खरीदना चाहते है तो आपको पता होगा की वर्तमान के समय में ऐसी कोई भी स्थिति नही है जब आप शेयर को खरीद सकते है ।

क्योकी अभी शेयर की किमत बढ चुकी है अगर आप इस समय शेयर को खरीदते है तो आपको फायदा हो सकता है मगर ज्यादा फायदा नही होगा । इस कारण से आपको फिल्हाल शेयर नही खरीदना चाहिए ।

हालाकी आपको ग्राफ को देखना है और यह देखना है की HDFC Bank Ltd के शेयर की प्राइज यानि किमत में गिरावट आ रही है की नही । ओर जब आपको लगता है की शेयर की किमत कम हुई है तो आप उस समय शेयर को खरीद सकते है।

मगर ध्यान रहे की शेयर की किमत में गिरावट किस कारण से आ रही है इस बारे में आपको पता होना चाहिए । क्योकी अगर बाजार मदा चल रहा है तो जाहिर है की आपको शेयर खरीदने से किसी तरह का नुसान नही होगा । मगर जब बाजार मंदा न हो और बैंक के किसी गलत न्युज के कारण से शेयर की किमत गरती है तो यह कहा नही जा सकता है की भविष्य में शेयर इतना चढ जाएगा इसके अलावा शेयर की किमत इस स्थिति में और ज्यादा कम हो सकती है । तो इन बात का ध्यान रखना भी जरूरी है ।

HDFC Bank Ltd के शेयर कब नही खरीदना चाहिए

दोस्तो अगर आप HDFC Bank Ltd के शेयर खरीदना चाहते है तो आपको पता है की जब तक शेयर की किमत ज्यादा रहती है तब तक आपको शेयर नही खरीदना चाहिए ।

मगर दोस्तो आपको बता दे की कई बार क्या होता है की शेयर की किमत कम हो जाती है और ऐसे में शेयर खरीद लिए जाते है । मगर कई बार यही पर गलती हो जाती है। दरसल शेयर की किमत कम होने के पीछे कोई गलत न्युज हो सकती है ।

और इसी तरह से अगर कभी HDFC Bank Ltd के शेयर की किमत कम होने के पिछे गलत न्युज होती है तो आपको कभी भी शेयर नही खरीदना चाहिए ।

HDFC Bank Ltd


साथ ही शेयर खरीदते समय HDFC Bank Ltd के बारे मे पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए क्योकी यह एक अच्छा तरीका है जब आप शेयर को खरीदने और नही खरीदने का सही निर्णय ले सकते है ।

तो इस तरह से आज के इस लेख में हमने शेयर बाजार में HDFC Bank Ltd के शेयर के बारे में बात की है ।

HDFC Bank Ltd  की स्थापना कब हुई थी

दोस्तो बैंकिग की दुनिया में एक प्रसिद्ध बैंक है जिसे हम HDFC Bank के नाम से जानते है । आपको बात दे की इस बैंक की स्थापना अगस्त 1994 में हुई थी और आज यह काफी अधिक प्रसिद्ध बैंक बनी हुई है ।

दोस्तो HDFC Bank Ltd का मुख्यालय हमारे भारत के मुम्बई शहर में है और बैंक के संस्थापक के रूप में बिबु वर्घीज़ को जाना जाता है । HDFC Bank Ltd के चेयरमेंन सी० एम० वासुदेव है जो की हमारे भारत के ही है ।

वही पर इस बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में आदित्य पुरी को जाना जाता है ।

1994 में बैंक की स्थापना के बाद में काफी कुछ बदल गया है और आज HDFC Bank Ltd  एक प्रसिद्ध बैंक है जो की कई तरह से सेवांए प्रदान करती है । और इन सभी के बारे में आपको पता होना चाहिए ।

HDFC Bank Ltd के उत्पाद

दोसतो HDFC Bank Ltd के बारे में आपको पता है की यह एक बैंक है और इसके द्वारा कई तरह की सेवांए प्रदान की जाती है । और हम कह सकते है की यह इन सभी उत्पादो पर काम करती है ।

अगर हम इन उत्पाद की बात करे जिस पर HDFC Bank Ltd काम करती है तो वह कुछ इस तरह से है

1. निवेश बैंकिंग

दोस्तो निवेश बैंकिंग एक तरह की वित्तीय सेवा होती है जो की किसी बैंक के द्वारा प्रदान करी जाती है । इसमें व्यक्तियों, निगमों और सरकारों की ओर से सलाह-आधारित वित्तीय लेनदेन को शामिल किया गया है जो की बैंक के अंदर लेन देन से जुड़ा कार्य माना जाता है । इसे अक्षर बैंक ऋण के रूप में भी जाना जाता है ।

दोस्तो निवेश बैंकिंग के अंदर आपकोसेविंग्स अकाउंट्स, फिक्स्ड डिपॉजिट्स, म्यूच्यूअल फंड्स, आदि तरह के खाते देखने को मिल सकते है । और प्रत्येक खाते की एक विशेषता होती है । जैसे की हम सेविंग्स खाते की या फिर कह सकते है की सेविंग्स अकाउंटस की बात करते है तो इसके अंदर लोग क्या करते है की अपना जो धन होता है उसे सुरक्षित रूप में रखते है और ब्याज प्राप्त करते है ।

इसी तरह से अगर आपके पास कुछ धन है और आप उस धन को बैंक के पास एक निश्चित समय तक रखना चाहते है और ब्याज प्राप्त करना चाहते है तो आपको वह धन फिक्स्ड डिपॉजिट्स के रूप में रखना होता है ।



इसी तरह से एक म्यूच्यूअल फंड्स होता है जो की निवेश बैंकिंग के अंदर ही आता है ओर इसके अंदर व्यक्ति यह तरीका प्रदान किया जाता है जिसके करण से वे अपने धन को निवेश करने के बारे में जान सके । और इसी तरह से निवेश बैंकिंग के अंदर काफी कुछ होता है ।

और HDFC Bank Ltd इसी तरह के निवेश बैंकिंग पर काम करती है और यह आपको पता होना चाहिए ।

2. व्यवसायिक बैंकिंग

दोस्तो जैसे की आपको नाम से ही पता चल रहा है की व्यवसायिक बैंकिंग असल में व्यापार या किसी तरह के व्यवसाय से जुड़े होते है । और आपको बता दे की HDFC Bank Ltd असल में इस व्यवसायिक बैंकिंग की भी सेवाएं प्रदान करती है । इसके अंदर व्यापारों और उद्यमियों को सेवाएं प्रदान की जाती है और व्यापारों को निवेश, ऋण, और बैंकिंग सेवाएं आदी सभी के बारे में बताया जाता है ।

3. रिटेल बैंकिंग

दोस्तो HDFC Bank Ltd रिटेल बैंकिंग की भ सेवाएं प्रदान करती है जो की असल में एक व्यक्तिगत बैंक खाते, सैलरी खाते, लोन, क्रेडिट कार्ड, और अन्य सामान्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के रूप में जाना जाता है ।

इसका मतलब है की अगर किसी को सैलरी खाते, लोन, क्रेडिट कार्ड आदी में से किसी भी तरह की सेवाएं प्रदान की जा रही है तो वह रिटेल बैंकिंग के अंदर ही आते है और यह आपको पता होना चाहिए ।

4. निजी बैंकिंग

दोस्तो निजी बैंकिंग का नाम आपने सुना होगा यह एक तरह की बैंकिंग सेवा है जो की HDFC Bank Ltd भी प्रदान करती है । और इसके अंदर आपको अधिकतम गुणवत्ता, वित्तीय सुरक्षा, और व्यक्तिगत सेवा के रूप मे सुविधा प्रदान की जाती है । यह सेवाएं असल में व्यक्तिगत और निजी ग्राहकों को ही प्रदान की जाती है ।

5. परिसंपत्ति प्रबंधन

दोस्तो HDFC Bank Ltd परिसंपत्ति प्रबंधन के रूप में भी सेवाएं प्रदान की जाती है । जिसके अंदर असल में संपत्तियों का प्रबंधन और निर्वहन के रूप में सेवाएं प्रदान की जाती है ।

अगर बैंक में कभी संपत्तियों की मूल्यांकन, उनका उपयोग, और निवेश समेत उनका समृद्धि से संबंधित निर्णय के बारे में कुछ सेवाएं प्रदान की जा रही है तो आपको बता दे की यह सेवाएं असल में इसी श्रेणी में आती है ।

6. ऋण

HDFC Bank Ltd


दोस्तो आपको बता दे ऋण HDFC Bank Ltd के द्वारा प्रदान की जा रही एक तरह की वित्तिय सुविधा होती हे जिसमें पूंजी प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति या संगठन के द्वारा निधार्​रित किया जाता है । और उसके बाद में अगर यह संगठन पूंजी या ऋण देने की अनुमती देती है तभी बैंक के द्वारा ऋण दी जाती है ।

7. क्रेडिट कार्ड

दोस्तो अगर क्रेडिट कार्ड की बात करे तो शायद आपको इसके बारे में पता होगा क्योकी आज के समय में हम सभी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है ।

और यह जो क्रेडिट कार्ड की सेवा है वह HDFC Bank Ltd के द्वारा भी प्रदान की जाती है । इसका मतलब है की अगर आपके पास HDFC Bank Ltd में खाता है तो आपको भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जा सकती है।

तो इस तरह से HDFC Bank Ltd के द्वारा कई तरह की ​सुविधा प्रदान की जाती है और यह एक तरह से HDFC Bank Ltd के उत्पाद के रूप में ही जाने जाते है । क्योकी दोस्तो आपको पता है की HDFC Bank Ltd एक तरह की बैंक है जिसके अंदर धन को सु​रक्षित रखा जाता है तो इस बैंक के द्वारा जो सेवाए प्रदान की जाती है असल में वही इसके कार्य होते है। और यही असल में इसके उत्पाद भी होते है और यही कारण है की हम HDFC Bank Ltd के उत्पाद इन्ही को मानते है।


1 comment:

  1. आपने अच्छी पोस्ट लिखी पढ़कर अच्छा लगा । HDFC के बारे मे आपको अच्छी तरह से समझाने के लिए शुक्रिया।

    ReplyDelete

@2023. Powered by Blogger.