Header Ads

Reliance Industries Ltd कंपनी, स्थापना, उत्पाद और शेयर प्राइज

दोस्तो Reliance Industries Ltd के बारे में आपको पता होगा की यह एक कंपनी है जो की भारत में स्थिति है । यह भारत के मुंबई में स्थित है या फिर कह सकते है की इसका मुख्यालय मुंबई में है ।

इस कंपनी का भारत के व्यापारिक निर्यात में कुल का 7% हिस्सा है। अगर आप भारत से है तो आपको पता होगा की धीरूभाई अंबानी कोन है क्योकी आज के समय मे यह काफी प्रसिद्ध व्यक्ति है और असल में धीरूभाई अंबानी ही वह व्यक्ति है जिन्होने Reliance Industries Ltd कंपनी की स्थापना की थी ।

अगर इस कंपनी के स्थापना की बात करे तो यह 1958 में स्थापित हुई थी उस समय शायद ही कुछ लोग ऐसे रहे होगे जो की Reliance Industries Ltd को जानते होगे मगर आज वह समय है जब भारत में रहने वाले प्रत्येक लोग Reliance Industries Ltd को जानते है और इसके पीछे केवल धीरूभाई अंबानी की मेहनत ही है जिसके कारण से आज यह कंपनी केवल भारत में ही नही बल्की दुनिया भर मे प्रसिद्ध बनी हुई है ।

Reliance Industries Ltd


Reliance Industries Ltd की जब स्थापना हुई थी तो उस समय यह कंपनी केवल मसालों और पॉलिएस्टर यार्न का ही निर्यात करती थी मगर आज के समय में यह ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, , खुदरा, दूरसंचार, मास मीडिया, और कपड़ा जैसे अनेको उत्पादो का निर्यात कर देती है ।

धीरूभाई अंबानी ने जब कंपनी की स्थापना की थी तो उस समय उन्हे काफी परेशानियों का समाना करना पड़ा था मगर वे अपने जीवन से हार नही माने और कंपनी को सफल बनाने के लिए इसे शुरू कर दिया । इसके बाद में धीरूभाई अंबानी ने Reliance Industries Ltd को अपने कुछ कर्मचारियों के साथ शुरू किया ओर आज वह समय है जब Reliance Industries Ltd काफी अधिक प्रसिद्ध बन चुकी है ।

दोस्तो अगर आप इस कंपनी के बारे में ज्यादा नही जानते है तो आइए इस बारे मे जानते है

Reliance Industries Ltd की स्थापना कब हुई थी

दोस्तो जैसा की आपने उपर पढा की Reliance Industries Ltd की स्थापना धीरूभाई अंबानी ने ​की थी । और वह 1958 का समय रहा था जब धीरूभाई अंबानी ने इस कंपनी की स्थापना की थी ।

और इसका मतलब यह हुआ की RelianceIndustries Ltd की स्थापना 1958 में हुई थी । स्थापना के बाद में कुछ वर्षों तक कंपनी धीमी चलती रही मगर धीरूभाई अंबानी ने अपने दिमाग का उपयोग कर कर कंपनी को काफी उंचाईयो तक लेकर जाने के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी थी ।

धीरू भाई अंबानी ने Reliance Industries Ltd को बढाते हुए एक मिल की स्थापना की थी जिसमें उन्होने मसालो को बनाने का काम शुरू किया था और यही से इस कंपनी की शुरूआत हो गई थी । इसके बाद में पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न प्लांट को स्थापित किया गया था ।

1979 में Reliance Industries Ltd के साथ एक और कंपनी को जोड़ा गया जो की कपड़ा कंपनी सिद्धपुर मिल्स के रूप में जानी जाती थी। इसके  बाद में कंपनी को काफी फायदा हुआ और यह कंपनी काफी उपर की और चढती गई ।

आज के समय में आप विमल के बारे में जानते है मगर आपको बता दे की 1975 के समय में Reliance Industries Ltd भी विमल के साथ मिल गई और अपना व्यवसाय का विस्तार​ किया था । इसके बाद में कुछ ही वर्षों में कंपनी एक ब्रांड के रूप में जानी जाने लगी थी । इस तरह से स्थापना के बाद में कंपनी की शुरुआत हुई थी ।

reliance industries ltd क्या बनाती है

दोस्तो reliance industries ltd कंपनी वर्तमान की सबसे बड़ी भारतिय कंपनियों मे से एक है जो की वर्तमान में कई तरह के उत्पादन पर काम करती है ।

इसका मतलब है की reliance industries ltd वर्तमान में कई तरह की वस्तुओ को बनाने का काम करती है । ​आइए इन सभी के बारे में विस्तार से बात करते है ।

1. ऊर्जा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) जिसे वर्तमान में मुकेश अंबानी ने संभाल रखा है वह कई तरह से ऊर्जा सेक्टर में भी गतिविधियों में शामिल है , जिसके कारण से वर्तमान में यह कई तरह के उर्जा स्रोतो के रूप में परियोजना भी शुरू कर रखी है । यह कंपनी उर्जा से जुड़े कई तरह के कार्यों को पूरा करने का काम करती है जैसे की

 

A. तेल और गैस एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन:

Reliance Industries Ltd जो है वह काफी समय से भारत और विदेशो में ले व गैस से जुड़े कार्यों को पूरा करने में निवेश करता आ रहा है । तेल और गैस स्रोतों में नए रूप में निवेश और खोज के साथ साथ आज यह कंपनी बढी बनती जा रही है ।

Reliance Industries Ltd


क्योकी आपको पता है की तेल और गैस जो होता है वह असल में एक उर्जा का ही रूप माना जाता है जिसके कारण से यह कहा जा सकता है की कंपनी उर्जा के रूप में तेल और गैस बनाने का काम करती है ।

B. तेल रिफाइनरी और पेट्रोटेक्नॉलॉजी:

Reliance Industries Ltd की बात की जलाए तो यह  तेल रिफाइनिंग और पेट्रोटेक्नॉलॉजी का भी बडा स्रोत रहा है । दरसल कंपनी तेल रिफाइनिंग और पेट्रोटेक्नॉलॉजी के रूप में भी अपना प्रोडक्शन करता आ रहा है और नए रूप में बाजारो में भेजता जा रहा है जिसके कारण से कंपनी के यह उत्पाद काफी अधिक बिकते है ।

 

C. रिन्यूएबल एनर्जी:

Reliance Industries Ltd के बारे में अभी यह भी बाते समाने आई है की यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी स्रोतों, जैसे कि सौर ऊर्जा और वायु ऊर्जा, में भी निवेश करना शुरू किया है।

जिसके कारण से यह अपना प्रोडक्शन काफी तेजी से विकसित करता जा रहा है ओर बाजार में उर्जा को बढाने पर काम कियो जा रहा है ।

इस तरह से Reliance Industries Ltd कंपनी उर्जा के रूप मे कई तरह से काम करती है और इस बारे मे आपको पता होना जरूरी है ।

 

2. पेट्रोकेमिकल

आज के समय में बहुत सारे ऐसे रसायनिक उत्पाद होते है जो की पेट्रोलियम और नैफ्टा जैसे पेट्रोलियम उत्पादों के उपयोग से ही बनाए जाते है और यह सभी पेट्रोकेमिकल के अंदर ही आते है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की reliance industries ltd वर्तमान में पेट्रोकेमिकल उत्पादक कंपनी के रूप में भी जानी जाने लगी है । क्योकी कंपनी के द्वारा प्लास्टिक, एल्काइलेटेड आर्गेनिक्स, पोलीएस्टर और इंटरमीडिएट्स, एल्कोल्स आदी सभी तरह के उत्पादो को बनाया जाने लगा है ।

और यही कारण है की इस कंपनी के उत्पाद के रूप में पेट्रोकेमिकल को भी जाना जाता है ।

3. reliance industries ltd बनाती है कपड़ा

दोस्तो reliance industries ltd कंपनी जो है वह काफी समय से कपड़ा बनाने काम करती आ रही है जिसमें कपड़े से बनाए जाने वाले प्रत्येक उत्पाद को बनाया जा सकता है । इस कंपनी के द्वार उच्च क्वाल्टी के तकिए, बेडसिट आदी सभी कुछ बनाए जाते है ओर यही कारण है की आज के समय में कंपनी को कपड़े बनाने वाली भी कहा जाता है ।

reliance industries ltd वर्तमान से ही नही बल्की पहले से ही कपड़ो को बनाने का काम करती आ रही है ओर भारत मे कपड़े बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनियो में से भी यह एक होती है ।

Reliance Industries Ltd


4. प्राकृतिक संसाधन

दोस्तो वर्तमान के समय में आपको पता है की प्राकृतिक संसाधन का होना कितना अधिक जरूरी है और इसी जरूरत को reliance industries ltd कंपनी के द्वारा भी पूरा किया जाता है । क्योकी यह प्राकृतिक संसाधन के रूप मे उत्पाद का काम करती है । जिसमे कई तरह के उत्पाद सामिल होते है ।

5. दूरसंचार

reliance industries ltd कंपनी के द्वारा दूरसंचार के रूप में उत्पाद बनाने ओर उनकी सुविधा देने का काम किया जाता है । जैसे की आपको पता है की हम वर्तमान में जीओ की सीम का उपयोग करते है तो यह इसी कंपनी की है । इस तरह से कहने का मतलब है की कंपनी दूरसंचार के रूप में काफी काम करती है ।

A. मोबाइल टेलीकॉम:

दोस्तो मोबाईल टेलीकॉम सेवा की हमे काफी अधिक जरूरत है और reliance industries ltd इस सेवा को प्रदान करने का काम करती है । यह यह 4G और 5G सेवाएं प्रदान करता है और अन्य डेटा संबंधित सेवाएं भी प्रदान करता है। जिसके कारण से वर्तमान में मानव का जीवन काफी सरल बना हुआ है ।

क्योकी वर्तमान के समय में  4G और 5G सेवाएं होने के कारण से ही हम घर पर बैठ कर पूरे विश्व के बारे में जानकारी हासिल कर लेते है।

Reliance Industries Ltd


B. ब्रॉडबैंड सेवाएं:

दोस्तो आपको पता होगा की वर्तमान के समय में reliance industries ltd कंपनी के द्वारा जियो फाइबर की सुविधा दी जा रही है । जिसके कारण से भी reliance industries ltd कंपनी ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है । और उच्च गति का इंटरनेंट कनेक्शन प्रदान करता है जिसके कारण से आसानी से इंटरनेंट से जुड़ी ​सुविधा को हासिल किया जा सकता है ।

C. डिजिटल सेवाएं:

reliance industries ltd ने विभिन्न डिजिटल सेवाएं प्रदान की हैं, जैसे कि ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग (JioCinema, JioTV), ऑनलाइन संगीत स्ट्रीमिंग (JioSaavn), और डिजिटल भुगतान सेवाएं (JioMoney) आदी सभी सुविधा के कारण से ही कहा जा सकता है की reliance industries ltd कंपनी काफी अहम और जरूरी है ।

D. आईओटी और नेटवर्किंग सेवाएं:

दोस्तो reliance industries ltd कंपनी के द्वारा इंफोकॉम्यूनिकेशन्स ने आईओटी (Internet of Things) और नेटवर्किंग सेवाएं भी प्रदान की जाने लगी है जिसके कारण से हम काफी अधिक आसान तरीको से अपना काम पूरा कर सकते है । यह स्मार्ट होम और उद्योग 4.0 अनुप्रयोगों को समर्थन करती हैं।

इस तरह से दोस्तो reliance industries ltd कंपनी के काफी सारे कार्य होते है ।

शेयर बाजार में reliance industries ltd का शेयर प्राइज

दोस्तो अगर आप शेयर बाजार में काम करते है और शेर खरीदते है या फिर किसी कंपनी में निवेश करते है तो आपको बता दे की आपके लिए reliance industries ltd कंपनी एक अच्छी कंपनी हो सकती है । क्योकी यह कंपनी पीछले कुछ वर्षों से लगातार शेयर किमत में उपर चढती जा रही है ।

इसका मतलब है की कंपनी के शेयर खरीदने से आपको कुछ फायदा हो सकता है । मगर आपको यह पता होना जरूरी है की असल में इस कंपनी के शेयर प्राइज क्या चल रही है ।

अगर वर्तमान समय की बात करे यानि 2024 की तो reliance industries ltd कंपनी के शेयर की किमत 2,519.15 INR है जो की आपको बताता है की अगर आप इस कंपनी के एक शेयर को खरीदते है तो आपको इसके लिए 2,519.15 INR देने होगे । जो की देखा जाए तो काफी अधि​क किमत है ।

मगर फिर भी अगर आप वर्तमान में इस कंपनी में निवेश करते है या फिर कंपनी के शेयर को खरीदते है तो आपको फायदा ही होगा कुछ नुकसान नही होगा ।

Reliance Industries Ltd


हालाकी दोस्तो आपको बता दे की पीछले वर्षों में यह कंपनी लगातार उपर की और चढती जा रही है । अगर हम इस कंपनी के पीछले 6 महिने की बात करे यानि आज के 6 महिने पहले की तो इस कंपनी के शेयर किमत में गिरावट दिखाई दे रही है । 26 अक्टूबर की बात कर ले जब यह कंपनी पीछले 6 महिने में शेयर किमत में सबसे बड़ी गिरावट रही है ।

26 अक्टूबर को reliance industries ltd कंपनी के शेयर की किमत 2226 रूपय रही थी और वर्तमान की बात करे तो यह किमत 2519 रूपय पहुच चुकी है । वही पर अगर हम एक reliance industries ltd कंपनी के शेयर बाजार में एक वर्ष के शेयर ग्राफ की बात करे तो यह कंपनी अभी भी करीब 323 रूपय की गिरावट दिखा रहा है । जिसका मतलब है की यह आने वाले समय में अपनी 323 रूपय की गिरावट को पार करने वाला है ।

तो अगर आप इस कंपनी में निवेश करते है और इस कंपनी के शेयर खरीदते है तो आप भी इस कंपनी से कम से कम 323 रूपय आसानी से कमा सकते है । और आपको बता दे की यह 323 रूपय आपके एक शेयर पर हो सकते है । अगर आपके पास मान ले की 10 शेयर है तो आप इस कंपनी से कुल 3230 रूपय कमा सकते है ।



हालाकी यह जरूरी नही है की आप इतने ही रूपय कमाए बल्की आप इससे भी ज्यादा कमा सकते है । मगर अभी के अनुमान के अनुसार एक शेयर पर 323 पक्के कमाए जा सकते है ।

मैंने तो इस कंपनी में अभी अभी निवेश किया है और मुझे करीब एक शेयर पर 10 रूपय का फायदा हो चुका है तो आप भी अगर इस कंपनी के शेयर खरीदते है तो आपको भी फायदा हो सकता है ।

No comments

@2023. Powered by Blogger.